सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
“मस्ती एक्सप्रेस 2026” पिकनिक का हुआ आयोजन

सूरत।अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा नए साल पर पिकनिक “मस्ती एक्सप्रेस 2026” का आयोजन सोमवार को किया गया। महिला शाखा की अध्यक्षा मनीषा कजारिया ने बताया की पिकनिक में चार सौ से अधिक महिलाओं कामरेज स्थित रिसॉर्ट पहुंची। पिकनिक के दौरान महिलाओं ने डांस, हाउजी, म्यूजिक, गेम्स सहित अनेकों गतिविधियों में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के आपसी संबंधों को मजबूत करना एवं टीम वर्क की भावना जागृत करना था। इस मौके पर महिला शाखा की किरण चौकड़िका, इंद्र अग्रवाल, निहारिका अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, रीना सुल्तानिया सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।




