
सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों, निर्यातकों तथा नवोदित उद्यमों को सरकारी ऋण गारंटी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से एक विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शनिवार, 3 जनवरी 2026 को सरसाणा स्थित उषाकांत के. मार्फतिया सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय ऋण गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य उद्योगपतियों को ऐसी सरकारी योजनाओं से अवगत कराना था, जिनके माध्यम से बिना अधिक जमानत के बैंक ऋण प्राप्त किया जा सकता है।
चैंबर के मानद मंत्री श्री बिजल जरीवाला ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि चैंबर सूरत एवं दक्षिण गुजरात के उद्योगों को सशक्त बनाने, निर्यात को प्रोत्साहित करने तथा उद्यमियों को वित्तीय रूप से मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ऋण गारंटी ट्रस्टी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दुर्गेश पांडे ने बताया कि वर्तमान में लगभग 15 ऋण गारंटी योजनाएं लागू हैं। इनमें से तीन योजनाएं सूरत के निर्यातकों, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों तथा नवोदित उद्यमों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि निर्यातकों के लिए 100 प्रतिशत सरकारी गारंटी वाली योजना, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों के लिए पारस्परिक गारंटी योजना तथा नवोदित उद्यमों के लिए विशेष सहायता योजना उपलब्ध है। सही जानकारी के अभाव में कई उद्यमी इन सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों ने बैंक द्वारा सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों के लिए उपलब्ध ऋण सुविधाओं, डिजिटल बैंकिंग तथा सरल प्रक्रिया की जानकारी दी। चैंबर पदाधिकारियों, बैंक अधिकारियों, उद्योगपतियों और निर्यातकों की उपस्थिति में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री आशीष गुजराती ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।



