समाजसेवी राजेश सास्वत का सूरत में भव्य स्वागत

सूरत।श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सास्वत के सुपुत्र, प्रसिद्ध उद्योगपति-समाजसेवी एवं गौ सेवक राजेश सास्वत ने सूरत प्रवास के दौरान राजस्थान युवा संघ कार्यालय का दौरा किया।
इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ताओं ने स्मृति चिह्न देकर उनका बहुमान किया। अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने उन्हें संस्था द्वारा संचालित मानव सेवा, सामाजिक सेवा एवं गौ सेवा से जुड़े कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
इससे पूर्व पारीक विकास ट्रस्ट सूरत द्वारा भी उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
अशोक सारस्वत ने बताया की ज्राजस्थान में गायों में फैले लम्पी रोग के कठिन समय में राजेश सास्वत ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पारीक विकास ट्रस्ट सूरत द्वारा निर्मित होम्योपेथीक दवा का प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लम्पी की दवाइयों का निःशुल्क वितरण कर गौ सेवा का प्रेरणादायी कार्य किया था।




