श्री श्याम मिलन महोत्सव के अंतर्गत वृद्धाश्रम में भोजन सेवा
आज भजन संध्या, सुबह हेल्थ हाउजी कार्यक्रम का आयोजन

सूरत।श्री श्याम सरकार यात्रा संघ द्वारा आयोजित 10वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रही श्री श्याम मिलन महोत्सव की सेवा श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को पीपलोद स्थित श्री भारती मैय्या आनंदधाम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को स्नेहपूर्वक भोजन कराया गया।
संघ के अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया कि “एक निवाला अपनों के नाम, चलो बाँटें खुशियां तमाम” जन-सेवार्थ कार्यक्रम के तहत आयोजित इस सेवा कार्य के दौरान वृद्धजनों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। इस अवसर पर महिला इकाई से अंजू गुप्ता, सारिका पोद्दार, अनिता तायल, मोनिका गुप्ता तथा सचिव संजय गुप्ता के साथ-साथ पिंटू अग्रवाल, मनीष गुप्ता, संजय अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे सिटी लाइट स्थित श्याम कुंज हॉल में हेल्थ हाउजी का आयोजन किया जाएगा। इसमें डॉ. मुकेश पाराशर एवं डॉ. पूनम पाराशर स्वास्थ्य शिक्षा, दैनिक जीवनचर्या तथा विभिन्न बीमारियों के निदान पर उपयोगी जानकारी देंगे।
इसके पश्चात दोपहर 3.21 बजे सिटी लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस, पंचवटी हॉल में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक विवेक शर्मा एवं स्थानीय भजन गायक राकेश अग्रवाल बाबा श्याम को भजनों से रिझाएंगे।
भजन संध्या के दौरान बाबा श्याम के दरबार का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा, अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी तथा बाबा को सवामणी एवं 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। रात्रि 8.00 बजे श्याम रसोई तथा रात्रि 10.00 बजे बाबा का खजाना खोला जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक विनोद चिड़ावावाला ने बताया कि महोत्सव में दरबार श्रृंगार, ज्योत प्रज्वलन, आरती, सवामणी, 56 भोग, हेल्थ हाउजी, श्याम रसोई, व्हीलचेयर व सिलाई मशीन सहयोग, बधाई एवं लकी ड्रॉ सहित विभिन्न सेवा एवं धार्मिक आयोजनों के लिए अनेक यजमान भी बनाए गए




