शिवभक्ति की अनूठी मिसाल: कपड़ा उद्योगपति सांवर प्रसाद बुधिया 2.360 किलोग्राम चांदी का त्रिशूल करेंगे अर्पित
सूरत में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन,10 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना

सूरत। पालसाना स्थित डायमंड इंडस्ट्रियल पार्क-4 में 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली भव्य शिव महापुराण कथा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस कथा में देश के प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा भगवान शिव की महिमा का वर्णन करेंगे। आयोजन में करीब 10 लाख शिव भक्तों के एकत्रित होने की संभावना जताई जा रही है।
इस अवसर को विशेष बनाते हुए सूरत के जाने-माने वस्त्र उद्योगपति सांवर प्रसाद बुधिया कथावाचक प्रदीप मिश्रा को 2.360 किलोग्राम शुद्ध चांदी से बना हस्तनिर्मित त्रिशूल भेंट करेंगे। इस विशेष त्रिशूल के साथ भगवान शिव का प्रिय डमरू भी संलग्न है, जिस पर आकर्षक नक्काशी की गई है।
राजस्थान के कुशल कारीगरों द्वारा पारंपरिक शिल्पकला से तैयार किया गया यह त्रिशूल मात्र 8 से 10 दिनों में बनाया गया है। जौहरी दीपक चोक्सी के अनुसार, 3 से 4 कारीगरों ने निरंतर परिश्रम से इस भव्य कलाकृति को आकार दिया, जो शिव भक्ति और भारतीय हस्तशिल्प का उत्कृष्ट उदाहरण है।
सूरत के इतिहास में पहली बार इतने विशाल स्तर पर शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है, जहां एक ओर लाखों श्रद्धालु कथा का श्रवण करेंगे, वहीं दूसरी ओर शिवभक्ति की अनूठी मिसाल के रूप में चांदी का त्रिशूल अर्पित किया जाएगा।




