खाटूधाम में विशाल एकादशी श्याम अरदास संकीर्तन अखाड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन

सूरत।“आवो चले खाटूधाम, जहां विराजे बाबा श्याम” के पावन भाव के साथ खाटूधाम की पवित्र धरती पर विशाल एकादशी श्याम अरदास संकीर्तन अखाड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस दिव्य आयोजन में देश के कोने-कोने से पधारे सुप्रसिद्ध 101 भजन प्रवाहक बाबा श्याम की महफिल सजाएंगे और भक्तिरस की अविरल धारा प्रवाहित करेंगे।
यह पावन आयोजन ब्रह्मलीन श्री श्याम बहादुर जी महाराज एवं ब्रह्मलीन श्री आलू सिंह जी महाराज को साक्षी मानकर किया जाएगा। महोत्सव में महाराज श्री शक्ति सिंह जी चौहान का पावन सानिध्य तथा खेड़ापति महाराज श्री रमाप्रकाश जी दाधीच का पावन आशीर्वाद प्राप्त होगा। वहीं, ज्योत प्रज्वलन का सौभाग्य श्रीमान नरेंद्र जी गोयल (हैदराबाद) को प्राप्त होगा।
यह भव्य संकीर्तन महोत्सव गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को शाम 7:15 बजे से आयोजित किया जाएगा। आयोजन स्थल गाडिया धर्मशाला, एचपी पेट्रोल पंप के पास, खाटूधाम रहेगा।
उल्लेखनीय है कि श्री श्याम सरकार परिवार ट्रस्ट, सूरत–खाटू द्वारा हर माह शुक्ल पक्ष की एकादशी के उपलक्ष्य में खाटूधाम में महासंकीर्तन का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाते है।




