केराला कला समिति चैरिटेबल ट्रस्ट की 50वीं गोल्डन जुबली, नए स्कूल का भव्य उद्घाटन

केराला कला समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अपनी 50वीं गोल्डन जुबली एवं नए स्कूल भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक सेवा के प्रति संस्था की दीर्घकालीन प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक बना।

समारोह के पहले दिन 3 जनवरी 2026 को मलयाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति प्रमुख श्री सुरेश नायर ने बताया कि गोल्डन जुबली के उपलक्ष्य में समाज के विशिष्ट व्यक्तित्वों को गोल्डन जुबली प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन, वरिष्ठ पत्रकार जोनी लूकोज, अभिनेता जयराज वारियर, गीतकार वायलर शरथ चंद्र वर्मा, चित्रकार मदनन एवं लेखक पाईप्रा राधाकृष्णन शामिल हैं।
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रुपाली यादव ने संस्था की 50 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समिति द्वारा इंग्लिश एवं गुजराती मीडियम स्कूल संचालित किए जाते हैं, जिनमें सीबीएसई और गुजरात बोर्ड की शिक्षा दी जाती है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इन विद्यालयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

दूसरे दिन भेस्तान में बने नए स्कूल भवन का उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल द्वारा किया गया। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों की भूमिका शिक्षा के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स की परेड, भक्ति नृत्य एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह समारोह शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रेरणादायी संदेश देकर संपन्न हुआ।




