ज्ञान एवं विज्ञान के क्षेत्र में न्यूमरोलॉजी सेमिनार का आयोजन

ज्ञान एवं विज्ञान के क्षेत्र में मारवाड़ी युवा मंच, जागृति शाखा, सूरत द्वारा न्यूमरोलॉजी विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2026 को शांतम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
तेज़ रफ्तार जीवनशैली के बीच आयोजित इस अनूठे सेमिनार में सूरत की सुप्रसिद्ध प्रोफेशनल एवं सर्टिफाइड न्यूमरोलॉजिस्ट श्रीमती वनिता बेड़िया ने लगभग 70 से अधिक महिलाओं को न्यूमरोलॉजी की विस्तृत एवं सरल जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि न्यूमरोलॉजी क्या है तथा किस प्रकार जन्मतिथि (डेट ऑफ बर्थ) के माध्यम से जीवन की विभिन्न समस्याओं—जैसे स्वास्थ्य, रिश्ते, करियर, व्यवसाय, धन, विवाह आदि—को समझकर छोटे-छोटे उपायों से उनका समाधान किया जा सकता है, जिससे जीवन में प्रगति एवं सकारात्मक बदलाव संभव है।
सेमिनार के दौरान वनिता बेड़िया ने वर्ष 2026 को लेकर प्रत्येक मूलांक एवं भाग्यांक के प्रभाव पर प्रकाश डाला तथा 1 से 9 ग्रहों के आपसी संबंध और उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों की भी जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष स्वाति चौधरी, सचिव इंदु खेराड़ी, कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, संस्थापक प्रेरणा भाऊवाला, पूर्व अध्यक्ष सुषमा बोथरा, नीलम केजरीवाल, उपाध्यक्ष सुनीता खेतान सहित कमेटी सदस्य एवं जागृति शाखा सूरत की अनेक सदस्यों ने सहभागिता की और ज्ञानवर्धक जानकारी का लाभ उठाया।
सभी उपस्थित महिलाओं ने सेमिनार की अत्यंत सराहना की एवं इसे उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। इस सफल आयोजन में शांतम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम से करीब 70 से अधिक महिलाओं ने लाभ प्राप्त किया।




