सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
अग्रवाल समाज ट्रस्ट अलथान-वेसु ने श्री माधव गौशाला में की गौ-सेवा

सूरत।अग्रवाल समाज ट्रस्ट अलथान‑वेसु द्वारा रविवार को श्री माधव गौशाला में गौ-माता की सेवा का भावपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौ-माता को ताज़ी हरी सब्जियाँ खिलाकर सेवा अर्पित की गई।
संस्था के सचिव श्रीराम चिरानीया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी लक्ष्मीकांत एवं विजयकुमार गोयल रहे। आयोजन में संस्था के पदाधिकारीगण तथा लगभग 50 अग्र बंधु अपने परिवार सहित उपस्थित रहे और सामूहिक रूप से गौ-सेवा का पुण्य लाभ लिया।




