36 घंटे गूंजती रहीं चौपाइयाँ — मंगल भवन अमंगल हारी

सूरत।प्रभु श्रीराम की असीम कृपा से श्री मॉडल टाउन मानस मण्डल द्वारा आयोजित 24वाँ वार्षिक उत्सव श्री रामचरितमानस अखंड पाठ के रूप में श्री राम धाम, नरेंद्र पंचासरा भवन, मगोब में अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस भव्य आयोजन में 216 अखंड आसनों पर परिवारों ने प्रभु के दरबार में उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे यह उत्सव एक विराट महोत्सव का रूप ले सका। यह आयोजन सूरत शहर का सबसे बड़ा और अनवरत चलने वाला धार्मिक आयोजन माना जाता है, जिसमें शहर के विभिन्न सुंदरकांड एवं भजन मंडलों ने अपने सुमधुर, संगीतमय भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान श्री राम दरबार, शिव दरबार तथा श्री सालासर बालाजी की भव्य झांकियों ने दरबार की शोभा को और भी अलौकिक बना दिया। वहीं राम जन्म, राम विवाह, रावण संहार तथा अयोध्या वापसी के उपरांत राम दरबार की जीवंत झांकी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
आयोजन की सफलता में शुभम् हाईट्स 1-2, अभिषेक 1-2 एवं अन्य विस्तार की सोसायटियों के महानुभावों का विशेष सहयोग रहा, जिनका आयोजकों ने हृदय से आभार व्यक्त किया।
श्री मॉडल टाउन मानस मण्डल परिवार के कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत रंग लाई और आयोजन में पधारे सभी श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी का लाभ लेकर आयोजन को सार्थक बनाया।




