34 करोड़ रुपये की लागत से भीमराड–डिंडोली को जोड़ने वाले नवनिर्मित फ्लायओवर ब्रिज का लोकार्पण,
सूरत–नवसारी रोड पर ट्रैफिक का दबाव होगा कम भीमराड, भेस्तान और कराडवा क्षेत्र को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटील ने फीता काटकर किया उद्घाटन
सूरत सूरत महानगरपालिका द्वारा भीमराड से सिद्धार्थनगर होते हुए डिंडोली जाने वाले मार्ग पर नवीन फ्लोरिंग फ्लायओवर जंक्शन के पास ₹34 करोड़ की लागत से निर्मित नए फ्लायओवर ब्रिज का लोकार्पण केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटील के करकमलों द्वारा किया गया।
सूरत–नवसारी रोड को क्रॉस करते हुए नवीन फ्लोरिंग फ्लायओवर जंक्शन पर बने इस फ्लायओवर ब्रिज की लंबाई 502 मीटर तथा चौड़ाई 22.5 मीटर है। यह फ्लायओवर 45 मीटर चौड़ी सी.सी. रोड के माध्यम से भीमराड क्षेत्र को जोड़ता है, जबकि ब्रिज का दूसरा सिरा भेस्तान और कराडवा को जोड़ने वाले सिद्धार्थनगर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से जुड़ा हुआ है।
इस फ्लायओवर के निर्माण से वर्तमान में ब्रिज के निकट स्थित भगवतीनगर इंडस्ट्रीज तथा उधना मेन रोड से गुजरने वाले वाहनों के ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलेगी। भविष्य में सिद्धार्थनगर रेलवे ओवरब्रिज का कार्य पूर्ण होने के बाद, इस फ्लायओवर के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 से 53 तथा सूरत एयरपोर्ट की ओर एक नई समानांतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। इससे क्षेत्र के औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।
इस अवसर पर महापौर श्री दक्षेशभाई मावाणी, विधायक श्री मनुभाई पटेल, सूरत महानगरपालिका के अधिकारी–कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।




