सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
तुलसी पूजन दिवस का हुआ आयोजन
सूरत,अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट महिला इकाई द्वारा गुरुवार, 25 दिसम्बर तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा एवं आस्था के साथ गया। महिला इकाई की अध्यक्षा मनीषा कजारिया ने बताया की आयोजन में तुलसी माता की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। आयोजन में महिलाओं को तुलसी माता के धार्मिक महत्व, वैज्ञानिक महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर महिला इकाई की किरण चौकड़िका, निहारिका अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, बबीता जोधानी, प्रियंका अग्रवाल, मीनू पंसारी, रीना सुल्तानिया, स्मिता अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, रश्मि बंसल, पूनम अग्रवाल सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।




