श्री महावीर जैन संघ, मंगरा प्रान्त का 25वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न

श्री महावीर जैन संघ, मंगरा प्रान्त का 25वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन संघ के अध्यक्ष श्री सुरेश सियॉल की अध्यक्षता में लाडवी गांव में श्रद्धा, सौहार्द और उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति भाव से हुई। इसके पश्चात आगामी स्नेह सम्मेलन के आयोजन हेतु बोलियां लगाई गईं, जिसमें समाजजनों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। दोपहर के भोजन उपरांत सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संघ के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी बहन-बेटियों एवं दामाद जनों को आमंत्रित कर माला पहनाकर तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। महिला मंडल द्वारा मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संघ की ओर से सभी तपस्वियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में साधारण सभा आयोजित हुई, जिसमें कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण कच्छारा ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया तथा सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में मार्गदर्शक सुरेश सिंयाल,अध्यक्ष मांगीलाल पोखरणा,उपाध्यक्ष मांगीलाल कोठीफोडा, महामंत्री प्रकाश मादरेचा,कोषाध्यक्ष रमेश मेहता, नवयुवक मंडल के मार्गदर्शक हितेश कोठारी,अध्यक्ष भरत कोठीफोडा, उपाध्यक्ष दिनेश मेहता,महामंत्री मनोज मांडोत, कोषाध्यक्ष नरेश मेहता तथा महिला मंडल की मार्गदर्शक स्वीटी जीवन मेहता,अध्यक्षा अरुणा ललित नवलखा, उपाध्यक्षा शोभा ओमप्रकाश मांडोत, महामंत्री श्रीमती सुरेखा बलवंत कोठीफोडा एवं कोषाध्यक्षा श्रीमती टीना धर्मेश बबोंरी का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस आयोजन में समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी रही। उक्त जानकारी हिम्मत तेजपाल मेहता ने दी।




