श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 12 से 18 जनवरी तक

सूरत। श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवित गोवंश के सेवार्थ आगामी 12 से 18 जनवरी 2026 तक वेसू स्थित वीआईपी रोड पर क्रोमा सेंटर के पास, नेक्सा कार शोरूम के सामने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा के मनोरथी श्रीमती गीता देवी गजानंद कंसल एवं कंसल परिवार हैं।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए प्रतिष्ठित उद्योगपति, समाजसेवी एवं गोभक्त राकेश कंसल ने बताया कि सात दिवसीय कथा में व्यासपीठ से अनंत श्री विभूषित श्रीमज्जद्गुरु द्वाराचार्य अग्र पीठाधीश्वर एवं मलूक पीठाधीश्वर स्वामी डॉ. राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज (श्री रैवासा–वृंदावन धाम) भक्तों को अमृतमयी श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे।
मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने बताया कि कथा आयोजन की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों एवं गोभक्तों की बैठकें निरंतर चल रही हैं। आगामी दिनों में विभिन्न समितियों का गठन कर सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी। सभी गोभक्त उत्साहपूर्वक आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।




