हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बने कृष्ण शर्मा

सूरत। हरियाणा गौड़ ब्राह्मण परिषद – सूरत की महत्वपूर्ण बैठक रविवार, 21 दिसंबर 2025 को गौड़ ब्राह्मण परिषद भवन, उधना में आयोजित की गई। बैठक में समाज के सदस्यों की सर्वसम्मति से श्री कृष्ण शर्मा (पैकर्स एंड मूवर्स) को समाज का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक का संचालन समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री दीपचंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी के गठन पर भी चर्चा की गई और उपस्थित सदस्यों ने सर्वसहमति से कृष्ण शर्मा के नाम पर मुहर लगाई। अध्यक्ष चुने जाने पर समाज के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दीं।
श्री कृष्ण शर्मा लंबे समय से विभिन्न सामाजिक एवं सेवा संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। वे वर्तमान में वेसु वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का दायित्व भी निभा रहे हैं और समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी सक्रिय भूमिका रही है।
अध्यक्ष पद ग्रहण करने के पश्चात कृष्ण शर्मा ने समाज के वरिष्ठजनों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वे खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि समाज के हित, संगठन की मजबूती और सामाजिक एकता के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
बैठक में समाज के अनेक वरिष्ठ सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने नए अध्यक्ष के नेतृत्व में समाज को नई दिशा मिलने की आशा व्यक्त की।




