
सूरत।द साउथ गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) द्वारा बोत्सवाना सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में निवेश एवं वैश्विक व्यापार अवसरों को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम SGCCI के अध्यक्ष निखिल मद्रासी के मार्गदर्शन में तथा मानद सचिव श्री बिजल जरीवाला के संयोजन से आयोजित होगा। इस प्रतिनिधिमंडल में बोत्सवाना सरकार की खनिज एवं ऊर्जा मंत्री H.E. Ms. Bogolo Joy Kenewendo तथा अंतरराष्ट्रीय संबंध मंत्री Hon. Dr. Phenyo Butale सहित बोत्सवाना सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
इस अवसर पर SGCCI की टेक्सटाइल ट्रेड एवं रिटेल ट्रेड कमेटी के को-चेयरमैन तथा CAIT के राष्ट्रीय चेयरमैन चंपालाल बोथरा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बोत्सवाना में उपलब्ध खनिज, ऊर्जा, टेक्सटाइल, डायमंड प्रोसेसिंग, एग्री-बिजनेस, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय उद्योगपतियों एवं निवेशकों के लिए मौजूद व्यापक अवसरों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि बोत्सवाना एक राजनीतिक रूप से स्थिर एवं निवेश-अनुकूल देश है, जहां उद्योग और व्यापार के लिए अनुकूल नीतियां मौजूद हैं। सूरत और दक्षिण गुजरात के उद्योगपतियों के लिए यह कार्यक्रम अफ्रीकी बाजार में प्रवेश का एक मजबूत अवसर साबित हो सकता है।
यह विशेष कार्यक्रम शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को सायं 5:30 बजे प्लेटिनम हॉल, SIECC कैंपस, सरसाणा, सूरत में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक उद्योगपति, व्यापारी और निवेशक पूर्व पंजीकरण के माध्यम से अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं, जिसके लिए SGCCI द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थितजनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था रखी गई है।
SGCCI ने सूरत एवं दक्षिण गुजरात के सभी उद्योगपतियों, व्यापारियों और निवेशकों से इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बोत्सवाना में उपलब्ध निवेश और व्यापारिक संभावनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।




