POLITICSगुजरातराज्यसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

अटल स्मृति वर्ष के रूप में मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष

25 से 31 दिसंबर तक सूरत में “सुशासन सप्ताह” के तहत होंगे विविध कार्यक्रम

सूरत। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके जन्म शताब्दी वर्ष को “अटल स्मृति वर्ष” के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, सूरत महानगर द्वारा 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक “सुशासन सप्ताह” के रूप में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
भाजपा सूरत महानगर द्वारा यह कार्यक्रम गुजरात प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री जगदीशभाई विश्वकर्मा (पंचाल) के मार्गदर्शन एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री माननीय श्री सी. आर. पाटील के दिशा-निर्देशन में तथा सूरत शहर अध्यक्ष श्री परेशभाई पटेल के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रमों के अंतर्गत सूरत महानगर के अधीन नगर प्राथमिक शिक्षा समिति की स्कूलों एवं सुमन स्कूलों में विद्यार्थियों को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन चरित्र, व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही 26 दिसंबर को दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी एवं साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में “वीर बाल दिवस” मनाया जाएगा, जिसमें उनके जीवन और बलिदान से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा।
25 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक चौक बाजार स्थित ऐतिहासिक किले में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन चरित्र पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसे सभी नगरवासी देख सकेंगे।
वहीं 26 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे भटार रोड स्थित गुरुद्वारे में सूरत शहर में निवास करने वाले सिख समाज की उपस्थिति में एक विशेष सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी की शहादत और जीवन चरित्र पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा वक्ताओं द्वारा उनके प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा।
इसके अलावा 30 दिसंबर को शाम 6 बजे से भाजपा के मुख्य कार्यालय पंडित दीनदयाल भवन, उधना में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उनके जीवन पर बनी फिल्म “मैं अटल हूं” का विशेष प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस दौरान वक्ताओं द्वारा अटल जी के व्यक्तित्व, विचारों और उपलब्धियों के विविध पहलुओं को प्रस्तुत किया जाएगा।
25 से 31 दिसंबर के दौरान सूरत महानगर के विभिन्न क्षेत्रों, स्कूलों, कॉलेजों, सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, वैचारिक गोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा सूरत महानगर द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों, आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button