
सूरत।सूरत का टेक्सटाइल उद्योग 28 दिसंबर की शाम एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पल का साक्षी बनने जा रहा है। आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत द्वारा टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित व्यापारियों को ‘बिजनेस आइकॉन अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। यह भव्य समारोह उन उद्योगपतियों के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने टेक्सटाइल सेक्टर को नई दिशा दी और इसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।
इस आयोजन में देश के प्रमुख उद्योगपतियों, राजनीतिक जगत की नामचीन हस्तियों और बॉलीवुड सितारों की विशेष उपस्थिति रहेगी। सूरत सहित देशभर से टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित व्यापारी कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिससे यह समारोह उद्योग जगत का एक यादगार संगम बन जाएगा।
गौरतलब है कि आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत लगभग 65 वर्ष पुरानी एक प्रतिष्ठित संस्था है, जो देशभर में टेक्सटाइल व्यापार का प्रतिनिधित्व करती है। संस्था से देश के विभिन्न राज्यों के एजेंट और आढ़तिया जुड़े हुए हैं तथा लगभग 22 राज्यों के व्यापारियों के साथ सक्रिय व्यापारिक संबंध स्थापित हैं। सूरत का टेक्सटाइल बाजार देश की लगभग सभी प्रमुख कपड़ा मंडियों से सीधा जुड़ा हुआ है, जिससे इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।
यह सम्मान समारोह सूरत शहर के अवध इथोपिया में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (आकाश) के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल के नेतृत्व में किया जाएगा। आयोजन को लेकर टेक्सटाइल उद्योग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और इसे सूरत के टेक्सटाइल इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय माना जा रहा है।



