दिल्ली में CAIT की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राज्य ट्रेड लीडर्स की अहम बैठक 25 नवम्बर को

नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं देशभर के राज्य स्तरीय ट्रेड लीडर्स की एक दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक 25 नवम्बर 2025 को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, पार्लियामेंट स्ट्रीट में आयोजित होगी। बैठक में देश के व्यापार जगत से जुड़े कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
बैठक का प्रमुख एजेंडा राज्य इकाइयों के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना, ट्रेड सेक्टर में बढ़ते साइबर फ्रॉड व ऑनलाइन धोखाधड़ी पर रोकथाम की रणनीति, व्यापारियों व कर्मचारियों के स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम, स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा की प्रगति समीक्षा, GST सुधारों पर सुझाव, प्रधानमंत्री के Ease of Doing Business विज़न के अंतर्गत व्यापार संबंधी समस्याएँ, राष्ट्रीय स्तर पर नए व्यापारिक अवसरों पर विचार-विमर्श तथा दिसंबर में प्रस्तावित National Women Entrepreneurs Conference की तैयारियाँ शामिल हैं। अध्यक्ष की अनुमति से अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा।
CAIT गुजरात चैप्टर के वाइस प्रेसिडेंट एवं टेक्सटाइल–गारमेंट कमेटी से जुड़े प्रमुख ट्रेड लीडर श्री चम्पालाल बोथरा इस बैठक में भाग लेकर टेक्सटाइल सेक्टर की चुनौतियों और आवश्यक सुधारों को मजबूती से प्रस्तुत करेंगे। वह विशेष रूप से कपड़ा व्यापार में बढ़ते साइबर व आर्थिक अपराध, GST में आवश्यक संशोधन, कपड़ा बाजारों में अनुशासनहीनता, बकाया वसूली धोखाधड़ी, भुगतान सुरक्षा, MSMEs की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय नीति तथा व्यापारियों के डिजिटल सशक्तिकरण पर सुझाव देंगे।
इस अवसर पर श्री बोथरा ने कहा,“टेक्सटाइल और गारमेंट व्यापार देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यह राष्ट्रीय बैठक व्यापारिक समस्याओं के समाधान और नीतिगत सुधारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध होगी।”CAIT दिल्ली चैप्टर ने देशभर से पहुंचने वाले प्रतिनिधियों के लिए आवास, स्थानीय प्रबंधन और बैठक से जुड़े सभी इंतज़ाम पूरे कर लिए हैं।




