सूरत टेक्सटाइल पैकेजिंग एसोसिएशन का दीवाली स्नेह मिलन 12 अक्टूबर को
सर्टिफिकेट वितरण और इनाम ड्रॉ भी होंगे

सूरत। सूरत टेक्सटाइल पैकेजिंग एसोसिएशन द्वारा दीवाली स्नेह मिलन एवं सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम आगामी 12 अक्टूबर, शाम 7 बजे वेसू स्थित पवेलियन रेस्टोरेंट में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद छाजेड़ की अध्यक्षता में होगा।
महामंत्री ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर शहर के कई प्रमुख उद्योगपति और गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। इनमें अशोक जीरावाला, वाइस प्रेसिडेंट, साउथ गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स; कैलाश हाकिम, फोस्टा चेयरमैन; राजन अली ज़ैदी, अधीक्षक, केंद्रीय जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क (अपील); विमल किशोर सोनी, अधीक्षक, केंद्रीय जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क (अपील); अजय जी अजमेरा (अजमेरा फैशन); महेश भाई (महेश केमिकल); किशोर भाई वाघानी, प्रेसिडेंट, साउथ गुजरात प्लास्टिक एसोसिएशन; देवांग चायवाला, सेक्रेट्री, साउथ गुजरात प्लास्टिक एसोसिएशन और नानालाल जी राठौड़ जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल होंगे।
संस्था के ओमप्रकाश गोयक ने बताया कि कार्यक्रम में एसोसिएशन सदस्यों के लिए ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही, एसोसिएशन के सदस्यों को सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे तथा नए सदस्यों का पंजीकरण भी स्थल पर किया जाएगा।
इस सफल आयोजन के लिए STPA की पूरी टीम तैयारियों में सक्रिय है।




