राजस्थान स्कूल का 65वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

अहमदाबाद। राजस्थान सेवा समिति द्वारा संचालित राजस्थान स्कूल का 65वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीतमय स्वागत गीत से हुआ, जिसने समारोह में उत्साह और ऊर्जा भर दी।
मंच पर चेयरमैन गणपतराज चौधरी, को-चेयरमैन बाबूलाल शेखानी, सचिव दीपचंद बाफना,सह-सचिव राजेंद्र बागरेचा, गौतमजी जैन, रमाकांत, किरण गुप्ता,मनीष गुप्ता और ज्योति प्रकाश सहित अनेक गणमान्य ट्रस्टी उपस्थित रहे। शहर के समाजसेवी, पूर्व छात्र, अभिभावकगण तथा स्वतंत्र पत्रकार दिनेश देवड़ा धोका की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।
अपने प्रेरक उद्बोधन में चेयरमैन गणपत राज चौधरी ने विद्यालय की 20 विद्यार्थियों से शुरू हुई यात्रा को 3000 से अधिक छात्रों तक पहुंचने की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “जीवन में पहले लर्न (Learn), फिर अर्न (Earn) और अंत में रिटर्न (Return) का सिद्धांत अपनाना चाहिए।” उन्होंने विद्यालय संकुल के नव-निर्माण कार्य की पूर्णता की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में शिक्षिका शिप्रा मेम द्वारा लिखित और संगीत शिक्षक जयमीन सुथार द्वारा संगीतबद्ध स्थापना दिवस गीत की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन शिक्षिका ध्वनि पंड्या ने प्रभावशाली ढंग से किया, जबकि आयोजन की सफलता में अशोक बाफना का विशेष योगदान रहा।
समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित गौतमजी जैन ने भावुक शब्दों में विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। गुप्ता परिवार (कंप्यूटर लैब) और चिड़ीपाल ग्रुप परिवार (लिफ्ट) को योगदान हेतु सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा नव-निर्मित लैब और लिफ्ट का उद्घाटन किया गया।
पूर्व शिक्षक नाथाभाई पटेल और रामरतनजी त्रिवेदी को ज्ञान सेवा सम्मान प्रदान किया गया। अंत में सचिव दीपचंद बाफना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन स्कूल एंथम और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
राजस्थान स्कूल की 65 वर्षों की गौरवमयी यात्रा शिक्षा, संस्कार और समाजसेवा का प्रेरणास्रोत बनी हुई है।



