बॉम्बे मार्केट के कपड़ा व्यापारी ने कार में जहर खाकर की आत्महत्या
व्यापार में घाटे के चलते यह कदम उठाने की संभावना

सूरत।आर्थिक तंगी से परेशान कपड़ा व्यापारी आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर रहे है पिछले 15.20दिनों में 6.7 युवा कपड़ा व्यापारियो ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।
ऐसी ही घटना में शहर के गोडादरा क्षेत्र में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने वराछा थाना क्षेत्र के अर्चना ब्रिज के पास अपने कार में ही जहरीला प्रदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में गहरा शोक छा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राजस्थान के सिरोही निवासी और शहर के गोडादरा क्षेत्र में स्थित श्री कृष्णा रेजीडेंसी निवासी 29 वर्षीय राहुल मोहनलाल बोराना परिवार के साथ रह रहा था। वह बॉम्बे मार्केट में कपड़े की दुकान चलाता था और परिवार की आर्थिक मदद करता था। कुछ समय पहले ही राहुल की सगाई हुई थी। शनिवार सुबह राहुल दुकान जाने के बहाने घर से कार लेकर निकला। बाद में, अर्चना ब्रिज से उतरते समय रेणुका भवन के पास उसने कार में ही जहर खा लिया। जब उसके परिवार को घटना के बारे में पता चला, तो उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ गत रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जाँच में पता चला है कि राहुल ने व्यवसाय में नुकसान और आर्थिक तंगी के चलते टेंशन में आकर आत्महत्या की होने की संभावना है। वराछा पुलिस इस घटना की आगे की जाँच कर रही है।



