राजस्थानसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

व्यवहार सही होगा तो कर्म अपने आप व्यवहारिक हो जाएगें-आचार्यश्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर

ईश्वर हो या इन्सान कर्मो का फल भोगना ही पडे़गा-खरतरगच्छाधिपति

वर्धमान तप ओली का शुभारम्भ कल से होगा
बाड़़मेर 16 सितम्बर। कोटड़िया-नाहटा ग्राउण्ड स्थित सुधर्मा प्रवचन वाटिका में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ चातुर्मास कमेटी के तत्वाधान में एवं खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर म.सा. की पावन निश्रा व बहिन म.सा. साध्वी डाॅ. विधुत्प्रभाश्री व श्रमण-श्रमणीवृन्द के पावन सानिध्य में चल रहे संघ शास्ता वर्षावास 2025 के दौरान मंगलवार को आचार्यश्री धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुःख का कारण क्या है,

आप सबको पता है फिर भी हम वही करते जो हमें नही करना चाहिए। आचार्यश्री ने कहा कि हमारा व्यवहार सही होगा तो हमारें कर्म स्वतः ही अच्छे होंगे। उन्होंने बताया कि हम परिक्षा देने जाते है और हमारा पेपर खराब होता है तो कारण क्या होता है कि हमनें जो पढना चाहिए था वो नही पढा नतीजा आपकों पहले ही पता चल जाता है कि मैं पास नही फेल होना तय है। बस यही जीवन का सार है जीवन एक परिक्षा तैयारी हमारी हर दम,हर पल होनी चाहिए। यर्थाथ सत्य है कि हम अपने दुखों का कारण स्वयं है ना की कोई और इसलिए स्वयं को जाने एवं व्यवहार में सुधार लाए। कर्म ही एक ऐसा सिस्टम है कि जो किसी हाल में नही छोड़ता ये याद रखना इतिहास गवाह है स्वयं परमात्मा को अपने कर्मो की निर्जरा करनी पड़ी थी। आचार्यश्री ने कहा कि भगवान महावीर ने जिनके शासन में हम रह रहे। उन्होंने भी अपने कर्मो को काटने के लिए मनुष्य जीवन में कितने कष्ट सहे। भगवान राम चाहते तो सब कुछ मिनटों में खत्म कर सकते थे मगर उन्होंने भी देखों 14 वर्ष का वनवास काटा। जिस जीवन में आए है वो भगवान हो या इन्सान अपने कर्मो का फल भोगना ही होगा।

चातुर्मास कमेटी के ट्रस्टी गौतमचन्द बोथरा व मीडिया संयोजक कपिल मालू ने बताया कि खरतरगच्छ संघ में वर्धमान तप की ओली का शुभारम्भ 18 सितम्बर से शुरू होगी। मंगलवार को तेले की आराधना भावनादेवी खेतमल मालू व आयंबिल की आराधना पुष्पादेवी सम्पतराज बोथरा की रही। दैनिक प्रवचनमाला में मेहमानों की कड़ी में श्री जिनदत्त कुशल खरतरगच्छ पेढी महामंत्री दीपचन्द बाफना अहमदाबाद, कोषाध्यक्ष बाबुलाल लूणिया अहमदाबाद, हरिविहार पालीतणा ट्रस्टी पुखराज तातेड़, उतमचन्द मेहता इन्दौर, राजकुमार पारख रामगंज मण्डी, संघवी अनिल बैघ इन्दौर, कैलाशचन्द भंसाली धमतरी, शेरगढ संघ सहित कई गुरूभक्त बाहरी राज्यों से गुरूदेव के दर्शन करने बाड़मेर पहुंचे, जिनका चातुर्मास कमेटी की ओर से बहुमान किया गया। केएमपी अध्यक्षा सरिता जैन ने अपना उद्वबोधन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button