श्री श्याम भक्त मित्र मण्डल का नर सेवा पथ पर दौड़ा रथ

सूरत। श्री श्याम भक्त मित्र मण्डल अपनी सेवा यात्रा को निरंतर गति दे रहा है। संस्था द्वारा पितृ पक्ष के अवसर पर 18 सितंबर को मांडवी स्थित तेजश आई हॉस्पिटल में विशाल नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 51 मरीजों की आँखों का सफल ऑपरेशन कर नई रोशनी प्रदान की गई। मरीजों को उपहार भी वितरित किए गए। इसी अवसर पर लड्डूगोपाल गौशाला और कृष्ण कामधेनु गौशाला में गोमाता को लापसी और गुड़ खिलाकर गौ सेवा का पुण्य कार्य भी किया गया।
संस्था अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल पीपरालीवाला ने बताया कि संस्था ने अपनी वार्षिक साधारण सभा में 33 सूत्रीय सेवा कार्यों का संकल्प लिया था, जिनमें से 10 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। संस्था अपने जरूरतमंद सदस्यों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने की दिशा में प्रयासरत है और शीघ्र ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।संस्था द्वारा नए सदस्यों के सम्मान हेतु भव्य मोमेंटो तैयार कराए गए हैं और सभी सदस्यों के परिचय पत्र भी बनवाए जा रहे हैं। आगामी 18 जनवरी को होने वाले वार्षिक उत्सव की तैयारी भी अभी से प्रारंभ हो चुकी है।साथ ही संस्था खाटू स्थित श्री कृष्ण कुंज सेवा सदन का नवीनीकरण कर उसे आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने का भी दृढ़ संकल्प रखती है और शीघ्र ही इस दिशा में कार्य शुरू किया जाएगा




