महावीर इंटरनेशनल वीरा दृष्टि द्वारा साइबर सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम
अमृतमगमय के अंर्तगत विशेष बच्चो की उपस्थिति में हुआ आयोजन

सूरत। महावीर इंटरनेशनल वीरा दृष्टि, सूरत द्वारा अमृतम् गमय के अंतर्गत मिशन साइबर सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन पद्मश्री डॉ. कनुभाई टेलर द्वारा संचालित डिसएबल वेलफेयर ट्रस्ट ऑफ इंडिया में विशेष बच्चों की उपस्थिति में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय साइबर अधिवक्ता एवं डेटा सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. स्नेहिल हेमंतकुमार वकीलना ने मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन देते हुए डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और 150 से अधिक बच्चों को सुरक्षित तकनीकी उपयोग की जानकारी प्रदान की। उन्होंने फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, चैट GPT, डार्क वेब, फोन मिररिंग, सीसीटीवी और एंटीवायरस एप्स सहित विभिन्न डिजिटल माध्यमों की सुरक्षा पर विस्तार से बताया तथा पेटीएम पेमेंट बैंक सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव और भारत सरकार के “संचार साथी पोर्टल” के साथ ही साइबर अपराध शिकायत हेतु 1930 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट के बच्चों द्वारा ढोल-नगाड़ों और तिलक से अतिथियों के पारंपरिक स्वागत के साथ हुई, जिसमें ट्रस्टी–डायरेक्टर रचना बहन पहाड़ीवाला और वीरा दृष्टि की अध्यक्ष निशा सेठिया ने अतिथियों का अभिनंदन किया। संपूर्ण संयोजन और संचालन वीरा अलका जी सांखला ने किया। इस अवसर पर वीरा डॉ. फाल्गुनी शाह, वीरा चंदू जैन, वीरा रूपाली नीलाखे, वीर पंकज सेठिया, वीर सुनील जैन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे, जबकि अंतरराष्ट्रीय लेखिका एवं डायरेक्टर भावना बेन वकीलना, द्विती की प्राचार्य रेणुका बहन एवं संपूर्ण शिक्षकीय टीम ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। राष्ट्रगान, आभार व्यक्त और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ, जिसने न केवल विशेष बच्चों बल्कि समाज के सभी वर्गों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।



