महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में गरबा एवं हाउजी का आयोजन

सूरत। अग्र मिलन, अग्र मिलन महिला इकाई एवं अग्र मिलन बैचलर युवा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 16 सितम्बर 2025 को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गरबा एवं हाउजी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अग्र मिलन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने बताया कि गरबा में पुरुष, महिला एवं बच्चों सहित लगभग 150 सदस्यों ने भाग लिया, जबकि हाउजी में करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अमित शेरावाला ने भजन एवं संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। सभी सदस्यों ने उत्साह और आनंद के साथ महोत्सव का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में अग्र मिलन के संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल सहित कमेटी सदस्य सुशील मोदी, राजू लोहिया, प्रवीण भाउवाला, भरत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गौरीशंकर सामीवाला, महिला इकाई अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संतोष गाडिया, सचिव लक्ष्मी मित्तल, उपाध्यक्ष संध्या मोदी, सह-कोषाध्यक्ष सरला गाडिया, कमेटी सदस्य रेखा जालान, उमा अग्रवाल, बबीता टिबड़ा, मीनाक्षी गोयल, मंजू गोयल तथा युवा इकाई अध्यक्ष पूजा बंसल, उपाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल, सचिव गौरव अग्रवाल, सह-सचिव रूचिका अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष रूपांशी बिंदल, सदस्य सूर्याशी गर्ग, रितिका पोद्दार, गोविंद मित्तल, अभिषेक गोयल एवं प्रियांश दोदराजका उपस्थित रहे।



