गुरू और आराध्य ही जीवन के तारणहार-आचार्यश्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर
संसार में मां से बड़ा कोई गुरू नही-खरतरगच्छाधिपति

आज से युवाओं का क्लाश निरंतर रहेगी
बाड़़मेर 05 सितम्बर। कोटड़िया-नाहटा ग्राउण्ड स्थित सुधर्मा प्रवचन वाटिका में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ चातुर्मास कमेटी के तत्वाधान में संघ शास्ता वर्षावास 2025 का चातुर्मास खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर म.सा. की पावन निश्रा व बहिन म.सा. साध्वी डाॅ. विधुत्प्रभाश्री व श्रमण-श्रमणीवृन्द के पावन सानिध्य में शुक्रवार को आचार्यश्री ने श्रावकों सम्बोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षक दिवस है।

गुरू केवल शिक्षा या दीक्षा देने वाला नही नही हो सकता। गुरू वही जो ये सिखा जाए, कई बार एक बच्चा भी आपको बहुत कुछ सीखा जाता है। वर्तमान में गुरू परम्परा बदल गई है। हमारें धर्म, संस्कृति में गुरू का आदेश बिना सवाल उठाए मानना होता था। गुरू परमात्मा का वो रूप है जो आपको प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है। जगत में गुरू बने बगैर तो कई मोक्ष गए होंगे पर गुरू बिना कोई जगत की नैया का पार ना कर सका है। सिखने की ललक को कभी ना छोडे़, सिखाने वाला कोई बड़ा या छोटा नही होता। जीवन में प्रर्यन्त आपको सिखते रहना होता है। आचार्यश्री ने कहा कि गुरू और आराध्य आपके जितने मजबुत होंगे। जीवन में आपको हर वस्तु को देखने के नजरिये पर निर्भर करता है कि आप उससे सिखाना चाहते है या नही। अगर सिखना है तो पत्थर भी सीखा देख और रेत भी अब आपकी सोच पर निर्भर करता है कि आप कैसे सोचते है। गुरूदेव ने कहा कि याद रखें गुरू के प्रति समर्पण भाव ही आपको शिक्षा, दीक्षा देगा अन्यथा संसार के भंवर में फंसकर रहना होगा। सदैव याद रखें आपके गुरू द्वारा दिया गया आदेश बिना संकोच, बिना स्वार्थ के पुरा करना ही आपका धर्म है। गुरू कभी आपका बुरा नही चाहेगा।

मचातुर्मास कमेटी के कोषाध्यक्ष बाबुलाल छाजेड़ कवास व मीडिया संयोजक कपिल मालू ने बताया कि सुधर्मा प्रवचन वाटिका में गुरूवार को बाहरी राज्यों से बाड़मेर पहुंचे गुरूभक्त जेठमल दुग्गड़, मनीष दुग्गड़ दुर्ग, पुखराज चैपड़ा उज्जैन, चन्द्रशेखर डागा उज्जैन, निर्मलकुमार संखलेचा उज्जैन, गौतमचन्द कोचर कोरबा छत्तीसगढ, वीरमाता गुडडी देवी बोथरा धोरीमन्ना, कुणाल छाजेड़ रायपुर, श्रवण देसाई सूरत, भरत संखलेचा छत्तीसगढ, मनीष संखलेचा छत्तीसगढ, अजीत लोढा, विनोद पारख रायपुर, आनन्द चान्दलिया, तिलोकचन्द देसलेरा नारायणपुर, योगेश कोरबा, राजेश डाकलिया, आलोक बोथरा, भोमराज श्रीश्रीमाल, सुरेश देशलेरा नारायणपुर, नारायण चान्दलिया, व गुरूभक्तों का चातुर्मास कमेटी द्वारा बहुमान किया गया। आज शनिवार से मुनि मधुरप्रभसागरजी म.सा. की निश्रा में रात्रि 09.00 बजे से 09.45 बजे तक युवाओं की क्लाश चालू होगी।




