चैंबर द्वारा ‘ऑटो एक्स्पो 2026’ का कर्टन रेज़र सेरेमनी आयोजित

सूरत। द साउदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा शुक्रवार, 29 अगस्त को अवध यूटोपिया में ‘सूरत इंटरनेशनल ऑटो एक्स्पो – 2026’ के लिए कर्टन रेज़र सेरेमनी आयोजित की गई। 13 से 16 मार्च 2026 तक होने वाले इस ऑटो एक्स्पो में 100 से अधिक एक्ज़ीबिटर्स भाग लेंगे।
चैंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने कहा कि यह एक्स्पो द. गुजरात की अर्थव्यवस्था और ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए नया माइलस्टोन होगा तथा सूरत को ग्लोबल ऑटो हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। चेयरमैन मेहुल देसाई ने बताया कि इस एक्स्पो में देश-विदेश की अग्रणी कंपनियां अपने मॉडल्स, ई-व्हीकल्स और नई ऑटो टेक्नोलॉजी प्रदर्शित करेंगी।
को-चेयरमैन कनुभाई मोदी व प्रद्युमनसिंह जाडेजा ने कहा कि यह एक्स्पो भारत में दूसरे स्थान का बड़ा आयोजन है, जो MSME और स्टार्टअप्स को भी अपनी इनोवेशन प्रस्तुत करने का अवसर देगा। समारोह का संचालन मानद मंत्री बिजल जरीवाला ने किया, जिसमें चैंबर पदाधिकारी और ऑटोमोबाइल उद्योग से जुड़े अग्रणी व्यक्ति उपस्थित रहे।




