गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
बीएमयू में स्टूडेंट वेलफेयर सेल का ओरिएंटेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

सूरत।भगवान महावीर विश्वविद्यालय (बीएमयू) सूरत द्वारा स्टूडेंट वेलफेयर सेल का ओरिएंटेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नव नियुक्त सदस्यों का स्वागत एवं उनके साथ संवाद करना था। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. निर्मल शर्मा उपस्थित रहें।

आयोजन में डीन–स्टूडेंट वेलफेयर एवं प्रभारी निदेशक, बीएमसीसीएमएस डॉ. चेता देसाई ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया और आने वाले समय में छात्रहित में आयोजित होने वाली योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।



