अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया की इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष के रूप में सांवरप्रसाद बुधिया उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके की गयी। इसके पश्चात ट्रस्ट की महिला शाखा द्वारा सनातन धर्म, विज्ञान, संस्कृति एवं आध्यात्मिकता पर अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
जयंती महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य स्पॉन्सर राकेश सरावगी के अलावा अग्रवाल विकास ट्रस्ट के सचिव अनिल शोरेवाला, उपाध्यक्ष प्रमोद कंसल, सहसचिव दिनेश बंसल, सहकोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल (विनायक), कल्चरल समिति मार्गदर्शक अर्जुनदास अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राजीव गुप्ता, नीरज अग्रवाल, कपीश खाटूवाला, युवा शाखा अध्यक्ष अंकित झुनझुनवाला, महिला शाखा अध्यक्षा रुचिका रुंगटा सहित ट्रस्ट के अनेकों सदस्य एवं युवा एवं महिला शाखा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें। ट्रस्ट द्वारा 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई जाएगी एवं जयंती महोत्सव का समापन 27 सितम्बर को होगा। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलों का आयोजन किया जायेगा। जयंती महोत्सव में शनिवार एवं रविवार को सर्कस थीम पर हाऊजी का आयोजन किया जाएगा।




