अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट जयंती महोत्सव में बुजुर्गों का हुआ सम्मान

सूरत।अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेनजी की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन डुमस स्थित अग्र-एक्जोटिका में किया गया। आयोजन की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर ट्रस्ट द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के अग्र बंधुओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष नटवरलाल टाटनवाला ने बताया की समाज के आदरणीय बुजुर्गों का अनुभव और आशीर्वाद समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। सचिव ब्रिजमोहन अग्रवाल ने बताया की आज हम अग्रसेनजी की जयंती मना रहे है, यह हमारे लिए एक त्यौहार से कम नहीं है। कार्यक्रम में जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक, संयोजक, महिला एवं युवा टीम को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सुरेंद्र अग्रवाल, सीए महेश मित्तल, चिरंजीलाल अग्रवाल, नंदकिशोर तोला, श्याम सुंदर सिहोटिया, सीए नितेश अग्रवाल, पुखराज अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्षा मनीषा कजारिया, युवा शाखा अध्यक्ष देवन अग्रवाल के अलावा अनेकों सदस्य उपस्थित रहें। आयोजन के साथ 13 सितंबर से चल रहे जयंती महोत्सव का समापन हुआ।




