अग्र मिलन बैचलर युवा इकाई की कार्यकारिणी गठित
पूजा बंसल अध्यक्ष, गौरव अग्रवाल सचिव और आशीष गोयल कोषाध्यक्ष बने

सूरत।अग्र मिलन बैचलर युवा इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन परिचय सम्मेलन के दौरान किया गया। यह सम्मेलन 4 मई 2025 को शांतम हॉल में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता फोस्टा एवं श्याम मंदिर अध्यक्ष कैलाश जी हाकिम ने की। संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने बताया कि इस इकाई में 18 से 35 वर्ष आयु तक के युवक तथा 21 से 35 वर्ष आयु तक की युवतियाँ सदस्य बन सकती हैं।
रविवार को बाल आश्रम में आयोजित बैठक में संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल, मेंटर संतोष गाड़ियां, सुशील मोदी और राजू लोहिया की उपस्थिति में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। नई कार्यकारिणी में पूजा बंसल को अध्यक्ष, गौरव अग्रवाल को सचिव, आशीष गोयल को कोषाध्यक्ष, हर्ष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, रुचिका अग्रवाल को सहसचिव तथा रूपांशी बिंदल को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सूर्यांशी गर्ग, गोविंद मित्तल, रितिका पोद्दार, अभिषेक गोयल और प्रियांश दोदराजका का चयन किया गया।नवनियुक्त अध्यक्ष पूजा बंसल ने संस्था को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई।
संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने बताया कि बच्चों में उदारवादी भावना जागृत करने और उन्हें दूसरों के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से बाल आश्रम में कार्यकारिणी की बैठक रखी गई थी। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने आश्रम के बच्चों के साथ खेलकूद में भाग लिया और उन्हें भोजन कराकर कार्यक्रम का समापन किया।




