आरआरटीएम-2 मार्केट से गाजे-बाजे के साथ गणपति बापा की विदाई

सूरत। सारोली स्थित राधाकृष्णा टेक्सटाइल मार्केट-2 (आरआरटीएम-2) में महावीर इम्पेक्स प्रतिष्ठान पर विराजमान गणपति बापा की 11 दिन पूजन-अर्चना के बाद गुरुवार को गाजे-बाजे और धूमधाम के साथ विदाई की गई। इस अवसर पर मार्केट के व्यापारियों व कर्मचारियों ने विधिवत पूजा कर प्रसादी ग्रहण की और नाचते-गाते, “गणपति बापा मोरिया, अगले वर्ष तू जल्दी आ” के जयकारों के बीच प्रतिमा को गोड़ादरा स्थित कृत्रिम तालाब में विसर्जित किया गया।

महावीर इम्पेक्स के डायरेक्टर तरुण जैन और अरुण चाण्डक ने बताया कि प्रतिवर्ष प्रतिष्ठान पर गणपति बापा की स्थापना की जाती है और 11 दिन तक पूजा-अर्चना व भक्ति भावना का माहौल रहता है, जिसमें आसपास और बाहर के व्यापारी भी दर्शन और पूजा करने आते हैं। तरुण जैन ने शहरवासियों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए छोटी एवं इको-फ्रेंडली प्रतिमाओं की स्थापना करें ताकि विसर्जन के समय किसी को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिमाओं का विसर्जन नजदीकी अथवा मनपा द्वारा बनाए कृत्रिम तालाबों में कर, उसकी मिट्टी का उपयोग घर, प्रतिष्ठान और खेतों में पौधे लगाने में किया जाना चाहिए।




