
कपड़ा दलाल ने पुरानी बॉम्बे मार्केट में जहरीली दवा खाकर दी जानम
सूरत। शहर में अगम्य कारणों से आत्महत्या की घटनाओं में एक और मामला सामने आया है। वराछा के कपड़ा दलाल ने मंगलवार दोपहर पुरानी बॉम्बे मार्केट क्षेत्र में जहरीली दवा गटककर मौत को गले लगा ली।
मूल रूप से राजस्थान उदयपुर निवासी और वर्तमान में वराछा त्रिकम नगर स्थित ग्रीन पार्क में रहने वाले 50 वर्षीय नरेशभाई जोधराजजी राठौड़ कपड़ा दलाली का काम कर अपने पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री सहित परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। मंगलवार दोपहर नरेशभाई किसी अगम्य कारण से पुरानी बॉम्बे मार्केट स्थित कबूतरों को दाना डालने वाली जगह पर पहुंचे और वहां जहरीली दवा खा ली।
इसके बाद उन्होंने मोबाइल पर अपनी पत्नी को घटना की जानकारी दी। परिवारजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल ले गए, जहां अल्प उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर वराछा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।




