उधना में श्री रामायण प्रचार मंडल द्वारा 14वीं भव्य नि:शुल्क कांवड़ यात्रा का आयोजन
ताप्ती नदी से पवित्र जल लेकर शिवालयों में किया जलाभिषेक, भक्तिमय वातावरण में झूमे कांवड़िए

सूरत। श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री रामायण प्रचार मंडल, उधना के तत्वावधान में तथा श्री खाटू श्याम निशान यात्रा संघ, उधना एवं श्री हरिओम सेवा संघ, सूरत के सहयोग से 14वीं भव्य नि:शुल्क सार्वजनिक कांवड़ यात्रा का आयोजन 03 अगस्त 2025, रविवार को श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ।
प्रातः 5 बजे कांवड़ यात्रा का शुभारंभ श्री आशापुरा हनुमानजी मंदिर, आशा नगर-1, उधना एवं श्री हरिहर महादेव मंदिर, हरी नगर-3, उधना से विधिवत कांवड़ पूजन एवं आरती के साथ किया गया। इसके पश्चात कांवड़िए पवित्र ताप्ती नदी के नावड़ी घाट की ओर रवाना हुए।
नावड़ी घाट पहुँचकर श्रद्धालुओं ने गंगा-जल तुल्य ताप्ती जल का संग्रह कर विधिपूर्वक कांवड़ पूजन एवं आरती की। तत्पश्चात भव्य डीजे धुनों पर भक्ति संगीत के साथ झूमते हुए कांवड़िए वापसी यात्रा में शामिल हुए। पूरे मार्ग में “बोल बम”, “हर हर महादेव” के जयघोष गूंजते रहे और भक्तिमय वातावरण निर्मित हुआ।
कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने उधना क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में पवित्र जल से शिवलिंग का अभिषेक कर श्रावण मास की श्रद्धा पूर्ण परंपरा का निर्वहन किया। आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु, युवा मंडल और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने सेवा व सहयोग प्रदान किया।