तेयुप पर्वत पाटीया द्वारा रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित ,
जैन संस्कार विधि से कैसे मनाए रक्षाबंधन कार्यशाला दिनांक 3अगस्त 2025 को
तेरापंथ भवन पर्वत पाटीया में दोपहर 2:00 बजे आयोजित की । इस कार्यशाला में संस्कारक पवन कुमार बुच्चा व पवन छाजेङ ने अपना दायित्व निर्वहन किया।
संस्कारक श्री पवन बुच्चा ने भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन का महत्व एवं आज के परिवेश में जैन संस्कार विधि से यह त्यौहार मनाने का औचित्य बताया।पवन छाजेङ ने मंगल भावना का संगान करवाया।बाद मे सभी विधि विधान एवं शुद्ध मंत्रोचार से कार्यक्रम सुसंपादित किया गया।
बहिनो द्वारा भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर,मुंह मीठा कराकर उनके जीवन की आध्यात्मिक मंगल कामना की गई। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष अमित बुच्चा एवं मंत्री अशोक कोचर,ज्ञान शाला की वरिष्ठ प्रशिक्षिका कुसूम जी बोथरा, मुख्य प्रशिक्षिका खुशबू जी पींचा व ज्ञानशाला परिवार की उपस्थिति रही ।
ज्ञानशाला के सभी बच्चों को तेयुप द्वारा उपहार दिया गया । मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया।