पारीक संवाद सेतु की जोधपुर समाज के साथ बैठक : शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार में सहयोग का आश्वासन

सूरत। पारीक संवाद सेतु के तत्वावधान में रविवार को सूरत में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें जोधपुर पारीक समाज के अध्यक्ष राजकुमार पारीक, कार्यकारी अध्यक्ष माधव राज, चंद्रशेखर, ओमप्रकाश और दिनेश व्यास विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनका सूरत आगमन पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बंधुओं के लिए शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जब और जहाँ भी जरूरत होगी, संवाद सेतु के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समाज सेवा में तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर जोधपुर समाज के प्रतिनिधियों ने सूरत के कार्यकर्ताओं को अगली बैठक के लिए जोधपुर आमंत्रित किया और निकट भविष्य में “पारीक महाकुंभ” आयोजित करने की घोषणा की। इस महाकुंभ में पूरे भारतवर्ष के पारीक समाज के अग्रणी एकत्रित होकर समाज की प्रगति, शिक्षा-रोजगार के अवसरों तथा कुरीतियों के उन्मूलन पर चिंतन करेंगे।
कार्यक्रम में सूरत पारीक विकास ट्रस्ट के गोपालदास, विनोद पुरोहित, रामानंद, मानक तिवाड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।