मारवाड़ी युवा मंच सूरत एवं रोटरी क्लब ऑफ सूरत तापी द्वारा संयुक्त रूप से निशुल्क कैंसर जांच कैंप 24 अगस्त को
सूरत,मारवाड़ी युवा मंच सूरत एवं रोटरी क्लब ऑफ सूरत तापी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी रविवार, 24 अगस्त को निशुल्क कैंसर जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप मेहंदीपुर बालाजी मंदिर हाल में सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें लगभग 200 से 300 लोगों की जांच की जाएगी।
मंच के अजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ी युवा मंच हर वर्ष समाजसेवा के इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता है और इस बार रोटरी क्लब ऑफ सूरत तापी के सहयोग से इसे और भी व्यापक स्वरूप दिया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करना और समय रहते उसकी पहचान कराना है, ताकि सूरत कैंसर-मुक्त शहर की दिशा में कदम बढ़ा सके।
कैंप में मुख्य रूप से कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. निकुंज विठलानी अपनी टीम सहित मौजूद रहेंगे। साथ ही रोटरी क्लब की मोबाइल कैंसर चेकअप वैन भी कैंप स्थल पर उपलब्ध रहेगी।
यह जांच पूरी तरह निशुल्क रहेगी, किंतु लाभ लेने के लिए पूर्व पंजीकरण आवश्यक है। आयोजकों ने अधिक से अधिक नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर स्वयं और परिवार को स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर करें।