भट्टार में पार्श्वनाथ निर्वाण लड्डू महोत्सव मनाया गया

श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर भट्टार रोड में गुरुवार को लड्डू सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन मुनि अजित सागर महाराज की सानिध्यता में किया गया । इस अवसर पर मुनि अजितसागर महाराज नेअपने संबोधन में कहा कि पार्श्वनाथ निर्वाण लड्डू महोत्सव जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है । जो 23 वे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक के दिन मनाया जाता है इस दिन को मोक्ष सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है
।
यह महोत्सव भगवान पार्श्वनाथ के त्याग, तपस्या और मोक्ष प्राप्ति के उपलक्ष्य में मनाया जाता है भक्तगण इस दिन निर्वाण लड्डू चढ़ाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते है और भगवान के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते है । इस प्रतियोगिता में 55 प्रतियोगी ने भाग लिया उसमें प्रथम स्थान श्री विद्या सागर श्राविका महिला मंडल, दूसरा स्थान संध्या देवी,नैन्सी देवी चक्रेश जी जबलपुर वाले और तीसरा स्थान कांता देवी भागचंद सेठी परिवार ने प्राप्त किया, उसके बाद टीकम चंद आकाश बड़जात्या , मदन लाल सुरेश कुमार गंगवाल और सिद्धार्थ जैन परिवार द्वारा भगवान को संगीत कि धुन एवं जयकारों के साथ निवार्ण लड्डू चढ़ाया गया। लड्डू चढ़ाओ प्रतियोगिता में जज की भूमिका शालिनी जैन सूरत सिविल और सेशन कोर्ट जज ने निभायी