गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
बारडोली में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, 40 यूनिट रक्त संग्रहित

बारडोली/ सूरत।अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (IVF) के रक्तदान जागृति अभियान के तहत बारडोली के सरदार पटेल हॉस्पिटल में रोटरी क्लब बारडोली के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में कुल 40 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
शिविर में IVF के प्रदेश महामंत्री संजय भाऊवाला, संगठन मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश मंत्री बसंत खैतान, जी.जी. राठी, सूरत जिला अध्यक्ष जीवन सिंह चंडालिया, मंत्री सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश जागेटिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामाजिक सरोकार की भावना को सशक्त किया। आयोजकों ने बताया कि यह शिविर वैश्य समाज की सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।