
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ के प्रमोशन के लिए 25 जुलाई को इंडियन मर्चेंट्स चैंबर, मुंबई में रोड शो आयोजित किया गया। इसमें यूपी सरकार के,एमएसएमई खादी, ग्रामोद्योग और वस्त्र मंत्री राकेश सचान तथा उद्योग आयुक्त के.विजयेंद्र पांडियन (आईएएस) उपस्थित रहे।
इस बैठक में साउथ गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (चेम्बर) की ओर से मानद कोषाध्यक्ष सीए मितिष मोदी, ग्लोबल कनेक्ट के सीईओ परेश भट्ट तथा सूरत के व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। मंत्री श्री राकेश सचान ने महाराष्ट्र व गुजरात के उद्यमियों को शो में भाग लेने और उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
सीए मितिष मोदी ने शो के लिए चेम्बर का समर्थन देने की बात कही और सूरत में भी एक प्रमोशनल रोड शो आयोजित करने का सुझाव दिया। परेश भट्ट ने बताया कि 23 से 25 अगस्त तक सूरत में होने वाले चेम्बर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट एंड टूरिज्म एक्सपो के दौरान भी ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का प्रमोशन किया जाएगा।




