गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

टेक्सटाइल वीक के तीसरे दिन ‘टेक्सटाइल उत्पादन का भविष्य’ विषयक सेमिनार आयोजित

पूर्व एडिशनल टेक्सटाइल कमिश्नर सत्यप्रकाश वर्मा और उद्योग विशेषज्ञ अशोक अडवाणी ने किया मार्गदर्शन

सूरत। दि सदर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ग्लोबल फैब्रिक रिसोर्स एंड रिसर्च सेंटर (GFRRC) द्वारा आयोजित टेक्सटाइल वीक 2025 के तीसरे दिन 23 जुलाई को “टेक्सटाइल उत्पादन का भविष्य” विषय पर सेमिनार आयोजित हुआ।

सेमिनार में भारत सरकार के पूर्व एडिशनल टेक्सटाइल कमिश्नर व टेक्सटाइल टास्क फोर्स के एडवाइज़र श्री सत्यप्रकाश वर्मा ने टेक्सटाइल उद्योग में वैश्विक अवसरों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत को नई गुणवत्ता विकसित कर वैश्विक बाज़ारों में निर्यात बढ़ाना चाहिए। उन्होंने टेक्सटाइल उत्पादन में तकनीक, ऑटोमेशन, वेस्ट एलिमिनेशन, एनर्जी कंज़र्वेशन और रीसायक्लिंग जैसे तत्वों को अपनाने की आवश्यकता बताई।

इंडस्ट्री एक्सपर्ट श्री अशोक अडवाणी (सीईओ, सिग्नेचर टेक्सटाइल मशीनरीज़) ने कहा कि सूरत में टेक्सटाइल की पूरी वैल्यू चेन 20 किमी के दायरे में है और अब युवाओं के माध्यम से गारमेंट इंडस्ट्री में नई संभावनाएं उभर रही हैं। सूरत गारमेंट उत्पादन और एपरल निर्यात में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

चेम्बर के अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने टेक्सटाइल उद्योग को ग्लोबल मांग के अनुरूप नवाचार, स्किल डेवेलपमेंट और पर्यावरण अनुकूल तकनीक अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में चेम्बर उपाध्यक्ष श्री अशोक जीरावाला, पूर्व अध्यक्ष श्री प्रफुल शाह, अमरनाथ डोरा, महेंद्र काजिवाला समेत कई उद्योगपति उपस्थित रहे। सेमिनार का संचालन श्री प्रफुल शाह ने किया और अंत में विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान करते हुए सेमिनार का समापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button