सूरत चेम्बर द्वारा ऑर्थोपेडिक वेलनेस एवं लाइफस्टाइल पर जागरूकता सत्र आयोजित

सूरत। साउदर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा रविवार को ‘ऑर्थोपेडिक वेलनेस एंड लाइफस्टाइल’ विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इसमें आशुतोष हॉस्पिटल के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राजीव राज चौधरी, फिजिशियन डॉ. करसन नंदानिया और पेन मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट डॉ. शिशिर मेहता ने व्याख्यान दिए।
डॉ. चौधरी ने जीवनशैली की गलत आदतों के कारण बढ़ती हड्डी व जोड़ संबंधी समस्याओं के बारे में बताया। डॉ. नंदानिया ने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद को स्वस्थ हड्डियों के लिए आवश्यक बताया। डॉ. मेहता ने युवाओं में बढ़ती पीठ दर्द और स्लिप डिस्क जैसी समस्याओं के समाधान के लिए व्यायाम और सही बैठने के तौर-तरीकों की जानकारी दी।
चेम्बर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने कहा कि संस्था नागरिकों की सेहत के लिए भी कृतसंकल्प है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अशोक जीरावाला, पब्लिक हेल्थ चेयरपर्सन डॉ. पारूल वडगामा सहित कई उद्योगपति व नागरिक मौजूद रहे।