सीए खुशबू भूतड़ा का सम्मान, ऑल इंडिया में 43वीं रैंक लाकर समाज का नाम किया रोशन

सूरत। पुणा गांव माहेश्वरी सभा एवं सूरत जिला माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में सारथी हाइट सोसायटी स्थित खुशबू भूतड़ा, सुपुत्री श्री मनोहर भूतड़ा को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने एवं ऑल इंडिया में 43वीं रैंक प्राप्त करने पर विशेष सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के तहत सूरत जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पवन बजाज, पुणा गांव माहेश्वरी सभा अध्यक्ष दीपक डागा, सचिव महेश पुंगलिया एवं टीम के साथ खुशबू के निवास स्थान पर पहुंचे और उन्हें मोमेंटो, क्रोटन इंडोर पौधा एवं दुपट्टा ओढ़ाकर शुभकामनाएँ दीं। सभा प्रतिनिधियों ने कहा कि खुशबू ने न केवल अपने परिवार, बल्कि समाज, सूरत शहर और पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। भगवान महेश से उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर प्रगति की कामना की गई।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत खुशबू को पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में जिला सभा सचिव अतिन बाहेती एवं टीकम असावा ने खुशी जताई।
संगठन मंत्री भगवानदास राठी, उपाध्यक्ष श्याम मूंदड़ा, सह सचिव मेघराज सोनी, ललित चंडक, मधुसूदन राठी, अशोक राठी, श्यामसुंदर तापड़िया, ललित फोफलिया और पवन लखानी की उपस्थिति में सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।