राणीसती दादी श्रावण झूलन उत्सव में झूमे श्रद्धालु
शक्ति धाम सेवा समिति द्वारा मंगलपाठ एवं भजन हाऊजी का आयोजन

सूरत, सिटीलाईट।श्री शक्ति धाम सेवा समिति द्वारा रविवार, श्रावण मास के पावन अवसर पर राणीसती दादी झूलन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सिटीलाईट स्थित राणीसती मंदिर परिसर में आयोजित इस भक्ति पूर्ण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2:30 बजे मंगलपाठ से हुआ, जिसमें स्थानीय वाचिका सुरभि बिरजुका ने अत्यंत मधुर स्वर में मंगलपाठ प्रस्तुत किया। जैसे ही चौपाइयाँ —
“सत की महिमा अमित अपारा, वेद शास्त्र पायो न पारा”
“सकल काज पल में सवरेंगे, जो नर तेरा ध्यान धरेंगे”
का सस्वर पाठ हुआ, पूरा हाल भक्ति भाव में झूम उठा और दादी के जयकारों से वातावरण गूंज गया।
इसके पश्चात शाम 4 बजे भजनों की भक्ति हाऊजी का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने गीतों और पुरस्कारों के साथ भक्ति का आनंद उठाया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण श्रृंगारित दरबार रहा, जहां चुनड़ी वेश में सजी-संवरी दादी की सखियों ने दादी को झूला झुलाया।
झूलन उत्सव के इस सुंदर आयोजन में श्रद्धा, उल्लास और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने राणीसती दादी के चरणों में झूमकर अपनी आस्था प्रकट की।