मेवाड़ संघ वेसु में आचार्य सम्राट आनंद ऋषि जी म.सा. की 125वीं जन्म जयंती पर
रक्तदान एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन

सूरत। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ वेसु-मेवाड़ के तत्वावधान में आचार्य सम्राट आनंद ऋषि जी म.सा. की 125वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संघ अध्यक्ष प्यारचंद कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2025 के चातुर्मास में नवकार आराधिका परम पूज्या डॉ. चारित्र शीला जी म.सा., परम पूज्या मधुर व्याख्यानी डॉ. भक्ति शीला जी म.सा., परम पूज्या कोकील कंठी मैत्री शीला जी म.सा. की पावन प्रेरणा से श्री अंबेश नवयुवक मंडल द्वारा इस सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुजरात राज्य के गृहमंत्री श्री हर्षभाई संघवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संघ महामंत्री हिम्मत मेहता एवं मंत्री अभय बापना ने बताया कि समाजजनों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान शिविर में लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। संघ के कोषाध्यक्ष संदीप नाहर ने बताया कि जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आनंद सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन नवलखा जाप, एकासन और विविध आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष टींकु बोलया एवं महामंत्री जीवन मेहता ने बताया कि चातुर्मास में प्रत्येक शुक्रवार भगवान शांतिनाथ प्रभु के 100 से अधिक एकासन हो रहे हैं, प्रत्येक गुरुवार महिला मंडल द्वारा ज्ञान शिविर तथा प्रत्येक सोमवार जाप का आयोजन हो रहा है।
श्रीमती चंदनबाला महिला मंडल अध्यक्षा वनिता कोठारी एवं महामंत्री आशा डोंगी ने जानकारी दी कि आगामी रविवार को आयंबिल दिवस के रूप में जन्म जयंती मनाई जाएगी। साथ ही प्रेम कन्या मंडल द्वारा कन्या अधिवेशन का आयोजन होगा, जिसमें पूज्या महासतीजी “सही दिशा-सही सोच” विषय पर जीवन मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।
नवयुवक मंडल मंत्री गोपाल लोढ़ा, कोषाध्यक्ष नरेश चपलोत, महिला मंडल मंत्री रितु परमार, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा डोंगी, प्रेम कन्या मंडल अध्यक्षा दिव्या बापना, उपाध्यक्षा काजल मेहता, महामंत्री निधि मेहता, मंत्री रिमी बडोला, कोषाध्यक्ष पिनल चोरडिया सहित संघ के सभी कार्यकर्ताओं का आयोजन में सक्रिय सहयोग रहा।
संघ महामंत्री हिम्मत मेहता ने बताया कि कार्यक्रम पश्चात गौतम प्रसादी का आयोजन हुआ एवं गृहमंत्री हर्षभाई संघवी सहित सभी डॉक्टर्स टीम का संघ द्वारा सम्मान किया गया। आगामी कार्यक्रमों की तैयारियां पूरे उत्साह से चल रही हैं।