गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

लायंस क्लब ऑफ सूरत आठवां लाइन्स द्वारा श्रमजीवी बच्चों को नाश्ता और छत्रियों का वितरण,

वृद्धाश्रम में भी सेवा कार्य नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में सेवा वर्ष की प्रेरणादायक शुरुआत

सूरत। लायंस क्लब ऑफ सूरत आठवां लाइन्स ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए लाइनिज्म ईयर 2024-25 के पहले ही दिन सेवा कार्यों की सराहनीय शुरुआत की। क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में दिनसहायक विद्या मंदिर में पढ़ने वाले श्रमजीवी बच्चों के बीच डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन प्रमोद अग्रवाल का जन्मदिन सेवा के माध्यम से मनाया गया।

इस अवसर पर बच्चों को पौष्टिक नाश्ता कराया गया, चॉकलेट्स का वितरण किया गया तथा बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए बच्चों को छत्रियों (छतरियों) का वितरण भी किया गया ताकि वे बारिश में भी आसानी से स्कूल आ सकें।

इसके साथ ही क्लब सदस्यों ने आसरा वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां निवासरत असहाय बुजुर्गों को भी नाश्ता करवाया और उनके साथ समय बिताया, जिससे बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी।

इस सेवा कार्यक्रम में क्लब के अनेक पदाधिकारी, सदस्य तथा संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए आगामी वर्ष में निरंतर सेवा कार्यों को विस्तार देने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button