जेसीआई शाहीबाग द्वारा नोटबुक विमोचन कार्यक्रम संपन्न
सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को निःशुल्क अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी

अहमदाबाद। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) शाहीबाग द्वारा विद्यार्थियों को निःशुल्क वितरण हेतु प्रकाशित लॉन्ग नोटबुक का विमोचन समारोह प्रीतमपुरा स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेशमबाई हॉस्पिटल के डॉ. हसमुख अग्रवाल रहे, जिन्होंने जेसीआई द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
विद्यालय के प्राचार्य जयमिनभाई ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। संस्था के पूर्व अध्यक्ष मुकेश आर. चोपड़ा ने जानकारी दी कि वर्तमान समय में शिक्षा महंगी होती जा रही है, जिससे साधारण परिवारों के लिए अध्ययन कराना कठिन हो गया है। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जेसीआई शाहीबाग द्वारा हर वर्ष सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की जाती हैं।
कार्यक्रम में जेसीआई शाहीबाग के संस्थापक अध्यक्ष अशोक बाफना, वर्तमान अध्यक्ष आकाश मेहता, पूर्व अध्यक्ष राणमल तातेड़, मनीष मेहता, नरेश हुंडिया, अंकित बोहरा, अल्केश बागरेचा, सचिव अनिल जीवावत, कोषाध्यक्ष सुमित श्रीश्रीमाल, उपाध्यक्ष मुकेश लुंकड़, डायरेक्टर श्रीपाल मेहता, हेमेंद्र शाह सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।