गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
एकल युवा की वन यात्रा का हुआ आयोजन

सूरत।एकल युवा सूरत द्वारा रविवार को वन यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सूरत से 63 युवाओं ने भाग लिया और एकल अभियान के जमीनी कार्यों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।
यात्रा के दौरान सभी एकल विद्यालय में पहुँचे, जहाँ उन्होंने वनवासी बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को करीब से देखा और समझा कि किस प्रकार एकल विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की रोशनी फैला रहे हैं। यात्रा में सभी ने सोनगढ़ स्थित “एकल ऑन व्हील्स”को देखा, जो दूरदराज के क्षेत्रों में कंप्यूटर शिक्षा पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। अंत में सभी ने पद्मडुंगरी इको पार्क का आनंद लिया और प्रकृति की गोद में यात्रा के अनुभवों को साझा किया।