द साउथ गुजरात यार्न डीलर्स एसोसिएशन सूरत द्वारा वीर सुरेन्द्र मरोठी सम्मानित

सूरत।महावीर इंटरनेशनल सूरत मुख्य शाखा के संस्थापक सदस्य व एम आई अपेक्स के मेम्बरशिप एंड सेंटर डेवलोपमेन्ट प्रकोष्ठ के इंटरनेशनल डायरेक्टर वीर सुरेन्द्र मरोठी को द साउथ गुजरात यार्न डीलर्स एसोसिएशन सूरत द्वारा महावीर इंटरनेशनल डायमंड पेटर्न फेलो बनने पर ‘एस जी वाय डी ए’ ऐसिवर्स अवॉर्ड केटेगरी से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड गोआ की होटल रमाडा में शनिवार 12 जुलाई को संगठन के अध्यक्ष पंकज पटेल व फाउंडर चेयरमैन राजेश वेखरिया आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इस अवसर पर सूरत से गोआ पहुंचें अनेकों यार्न डीलर उपस्थित थे। ये उल्लेखनीय है कि वीर सुरेन्द्र मरोठी वर्ष 1998 से महावीर इंटरनेशनल सूरत शाखा के संस्थापक सदस्य है व इस शाखा के चेयरमैन का दायित्व भी सम्भाल चुके हैं। मरोठी अतीत में एम आई गुजरात जोन के जोन चेयरमेन तथा ग्रीन एंड क्लीन इंडिया प्रकोष्ठ के इंटरनेशनल डायरेक्टर के रूप में सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। मरोठी एम आई के फेलो (एम आई एफ) तथा एम आई गोल्डन फेलो भी बन चुके हैं।